नई दिल्ली: पूरा देश गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के संगठन मंत्री सिद्धार्थन और अन्य नेता भी मौजूद रहे.
पूरे देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में आज 74वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोगों के बीच इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर बीते 2 सालों के मुकाबले अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस बार गणतंत्र दिवस का अवसर इसलिए भी खास है क्योंकि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. गणतंत्र दिवस की परेड में देश की सेना के पराक्रम और साहस की झलकियां देखने को मिली. गणतंत्र दिवस में गणमान्य अतिथि के तौर पर मिस्र के राष्ट्रपति भी मौजूद रहे.