दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्या अमानतुल्लाह खान और राजेंद्र पाल गौतम करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ?- वीरेंद्र सचदेवा

Virendra Sachdeva has accused AAP: वीरेंद्र सचदेवा ने AAP सरकार पर देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए सवाल किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि क्या अमानतुल्लाह खान और राजेंद्र पाल गौतम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2024, 8:41 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बने राममय माहौल के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. AAP का कहना है कि हर महीने पहली मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन होगा. इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP सरकार पर सनातनी देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है. सचदेवा का कहना है कि मंत्री सौरभ भारद्वाज आज भगवान राम की पूजा करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हीं के पार्टी के नेता राजेन्द्र पाल गौतम सनातनी देवी-देवताओं और श्री राम चरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथों की आलोचना करते हैं.

सचदेवा ने आगे कहा, "दिल्ली के लोग सौरभ भारद्वाज से जानना चाहते हैं कि क्या विधायक राजिंदर पाल गौतम और अमानतुल्ला खान भी कल अपने कार्यालयों में हनुमान चालीसा पाठ रखेंगे. यह वोट खोने के डर से केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोगों हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कह रहे हैं. वैसे तो राजिंदर पाल गौतम, ताहिर हुसैन और अमानतुल्ला खान सनातन धर्म के विरोधी एजेंडे को सुनकर खुश थे."

भाजपा अध्यक्ष का ये भी कहना है, "दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल की वह कहानी भी नहीं भूले हैं, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले अयोध्या में राम मंदिर के खिलाफ उनके नफरत भरे अभियान के दौरान बार-बार कहा था कि उनकी नानी कहती थीं कि दूसरे धर्म के लोगों को नाराज करके मंदिर बनाने का कोई फायदा नहीं है." उन्होंने कहा,"2020 के दिल्ली दंगों के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता अब नियमित रूप से अपने कार्यालयों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ करेंगे, लेकिन इतने वर्षों में शायद ही किसी विधायक ने ऐसा किया."

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी 2021 में अपनी पार्टी के विधायकों द्वारा नियमित हनुमान चालीसा आयोजित करने की इसी तरह की घोषणा की थी, लेकिन फिर भी सीएम सहित किसी ने भी अपने कार्यालयों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन नहीं किया. आज दिल्ली के लोग सौरभ भारद्वाज से जानना चाहते हैं कि इतने वर्षों में बार-बार घोषणा करने के बावजूद उनकी पार्टी ने नियमित हनुमान चालीसा पाठ क्यों नहीं किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details