दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में बढ़े शीतकालीन अवकाश, वीरेंद्र सचदेवा ने की मांग - Virendra Sachdeva demands Sisodia

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के अंदर चल रहे शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने की मांग की है. ताकि बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सकेगा. (Sachdeva demands Sisodia to extend winter vacation)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 8, 2023, 7:39 PM IST

नई दिल्लीःउत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है. शीतलहर के साथ ठिठुरा देने वाली ठंड के चलते दिल्लीवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में जगह-जगह लोगों को अलाव जलाकर ठंड से बचाव करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ एडवाइजरी भी जारी कर दी है. (Sachdeva demands Sisodia to extend winter vacation)

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने की मांग की है, ताकि बच्चों को शीतलहर के कहर से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि एक तरफ राजधानी दिल्ली शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेल रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण भी चरम स्तर पर है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार को कई प्रतिबंध ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत लगाने पड़े हैं.

उत्तर भारत में चल रही है कड़ाके की ठंड

उन्होंने कहा कि इस सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कल यानी 9 जनवरी से स्कूलों के खुलने के निर्णय पर पुनर्विचार कर स्कूलों के अंदर शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया जाए. दिल्ली बीजेपी प्रदेश इकाई ने यह भी कहा कि दिल्ली के अंदर सरकारी स्कूलों में कई गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए शीतलहर का प्रकोप कम होने तक स्कूलों को बंद रखा जाए.

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में भी ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश बढ़ाए गए हैं. पिछले साल भी दिल्ली सरकार द्वारा कड़ाके की ठंड में स्कूल खोले गए थे, जिसके चलते बड़ी संख्या में बच्चों को ठंड के चलते बीमारी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन चीजों की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अवकाश को बढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details