नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी वार पलटवार जारी है. इसी बीच दिल्ली नगर निगम के द्वारा वर्षों से सेवाएं दे रहे कांट्रैक्ट इंजीनियरों का कांट्रैक्ट रद्द किए जाने को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली नगर निगम में वर्षों से सेवाऐं दे रहे 30 कांट्रैक्ट इंजीनियरों का कांट्रैक्ट रद्द किये जाने की निंदा की है.
इस मामले में सचदेवा ने निगमायुक्त ज्ञानेश भारती से बात करते हुए मांग की कि निगम में काम करने वाले कांट्रैक्ट इंजीनियर सालो से यहां सेवा दे रहे हैं. दिल्ली के विकास और रखरखाव में उनकी अहम भागीदार है. कांट्रैक्ट रद्द किये जाने वाले अधिकांश इंजीनियरों की कहीं और नौकरी का आवेदन करने की उम्र भी निकल गई है और 2021-22 में तत्कालीन निगमों में भाजपा प्रशासन इनके सेवा नियमितीकरण के लियें भी प्रयासरत था.