दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Virendra Sachdeva :वीरेंद्र सचदेवा बने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष, सात लोकसभा सीट पर विजय पाना होगी चुनौती - वीरेंद्र सचदेवा को ध्यक्ष नियुक्त किया

भारतीय जनता पार्टी ने वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वीरेंद्र सचदेवा एमसीडी चुनाव के बाद पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद से बतौर कार्यकारी अध्यक्ष रूप में काम कर रहे थे.

delhi news
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त हुए वीरेंद्र सचदेवा

By

Published : Mar 23, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 1:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अब प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे. बीजेपी द्वारा संगठनात्मक बदलाव के तहत राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को अध्यक्ष नियुक्त किया है. सचदेवा गत वर्ष दिसंबर में प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए थे.

वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री की योजना को जमीन तक ले जाने के साथ ही दिल्ली के सातों लोकसभा सीट को जिताने पर होगा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि मैं सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संगठन मंत्री सिद्धार्थन का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत और सामर्थ्य के साथ काम करता है. उन्होंने कहा कि हमें अपना काम और जिम्मेदारी अनुशासन में रहते हुए निभानी है.

ये भी पढ़ें :MCD की स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव दोबारा कराने की याचिका पर सुनवाई टली, जानें वजह

वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जिस समय दी गई है, उस समय लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों जिताने की इनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी. साथ ही विधानसभा में विपक्ष के तौर पर बीजेपी को केजरीवाल सरकार के खिलाफ मजबूती से आवाज मुखर करने की भी जिम्मेदारी होगी.

प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त हुए वीरेंद्र सचदेवा वर्ष 1988 से ही राजनीति में सक्रिय हैं. वह चांदनी चौक जिला के उपाध्यक्ष व महामंत्री भी रह चुके हैं. वर्ष 2007 में वे चांदनी चौक के जिला अध्यक्ष बनाए गए थे. इसके बाद वर्ष 2014 में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष भी चुने गए थे. वर्ष 2009 में प्रदेश के मंत्री रहे और 2017 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए थे. अब उन्हें दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष

ये भी पढ़ें :जंतर-मंतर से AAP करेगी "मोदी हटाओ-देश बचाओ" अभियान का आगाज, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

Last Updated : Mar 23, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details