नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को रामजस कॉलेज के सभागार में आयोजित यमुना संसद बैठक को संबोधित किया और दिल्लीवासियों से स्वच्छ यमुना, यमुना बचाओ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यमुना सिर्फ एक जल निकाय नहीं है बल्कि एक धार्मिक महत्व की पवित्र नदी और दिल्ली की संस्कृति एवं जीवन रेखा भी है. उन्होंने एक प्रसिद्ध हिंदी उर्दू कहावत "गंगा जमुनी तहज़ीब" का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति ऐसी है जहां नदियों ने सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के विकास में एक महान भूमिका निभाई है और हमें उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 2 दशकों में दिल्ली की सरकारों ने यमुना नदी के संरक्षण के महत्व को नजरअंदाज किया और नदी को एक नाले में बदल दिया. इसमें कई अनुपचारित अनियंत्रित नाले (नालियां) नदी में गिरकर इसे जहरीला बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने यमुना की सफाई के नाम पर हजारों करोड़ का चूना लगाया लेकिन कुछ नहीं किया. कहा कि यह अच्छा है कि आखिरकार लोक संसद सहित कई गैर सरकारी संगठनों ने यमुना नदी की सफाई और उसको बचाने के लिए नागरिकों और दिल्ली सरकार को जगाने का बीड़ा उठाया है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सौभाग्य से आज हमारे पास प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी हैं, जो देश भर में नदियों के कायाकल्प पर काम कर रहे हैं. उनके निर्देश पर दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने समर्पित रूप से स्वच्छ यमुना अभियान शुरू किया है. पिछले 8 वर्षों में घोषणाओं के बावजूद दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया.