दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

BJP leaders paid tribute to late Arun Jaitley: दिल्ली में गुरुवार को भाजपा नेताओं ने अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनसे जुड़ी कई बातें भी शेयर की.

Delhi BJP President Virendra Sachdeva
Delhi BJP President Virendra Sachdeva

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 7:36 PM IST

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की चौथी पुण्यतिथि पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने अरुण जेटली पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्वर्गीय अरुण जेटली के परिवार से उनकी पत्नी संगीता जेटली, उनके बेटे रोहन जेटली और उनकी बेटी सोनाली जेटली बख्शी भी उपस्थित रहीं.

वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के साथ अपने राजनीतिक अनुभवों को याद करते हुए कहा कि मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला. उनसे हमेशा ही कुछ नया सीखने का मौका मिलता था. उनकी राजनीतिक कुशलता अद्वितीय थी और उनकी प्रशासनिक दक्षता का लोहा विपक्ष भी मानता था. वे सिर्फ अधिवक्ता नहीं बल्कि एक प्रतिबद्ध व प्रगतिशील राजनेता के साथ कुशल संगठनकर्ता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने मंत्री का आदेश मानने से किया इनकार!, भड़की आतिशी बोलीं- यह लोकतंत्र की हत्या, पढ़ें पूरा मामला

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनका जाना केवल भाजपा और मोदी सरकार के लिए ही क्षति नहीं था, बल्कि देश के लोगों के लिए भी एक बड़ा झटका था. अगर आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरे हैं तो उसमें अरुण जेटली द्वारा लिए गए कुछ सफल फैसलों का भी योगदान रहा है. उन्हें नोटबंदी, जीएसटी, बैंकों का एकीकरण, एनपीए क्लीनअप जैसे फैसलों के लिए जाना जाता है.

इस दौरान सांसद मनोज तिवारी, सांसद रमेश बिधूड़ी, एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, जम्मू-कश्मीर भाजपा सह प्रभारी आशीष सूद, प्रदेश उपाध्यक्ष लता गुप्ता, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव, निगम पार्षद शिखा राय एवं राजपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-जवानों की जान से ज्यादा जरूरी नहीं भारत-पाक मैच, एंटरटेनमेंट के और भी साधन हैं..., पढ़ें गौतम गंभीर की बेबाक बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details