नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को रविवार को पेश होने के लिए कहा है. तब से आम आदमी पार्टी के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. केजरीवाल ने शराब नीति केस में गिरफ्तार हुए पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को लेकर कहा था कि उन्हें अरेस्ट करने वाले देश के दुश्मन हैं. अब इस पूरे मामले पर आज दिल्ली प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अब केजरीवाल अतीक अहमद की भाषा बोलते हैं. जल्दी वह भी जेल जाने वाले हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कथित तौर पर दिल्ली में जो शराब का घोटाला हुआ है. उसके सरगना अरविंद केजरीवाल है. उन्होंने कहा कि आज हमने केजरीवाल की हताशा देखी. एक व्यक्ति जो संवैधानिक पद पर है वह भाषा की मर्यादा भूल गया. अपराधियों की भाषा बोल रहे हैं. देश में पहली बार हुआ है कि कोई राजनेता खुद को ईमानदार बताता है. जबकि, वह सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है. सचदेवा ने कहा कि विजय नायर कौन था. उसके बारे में केजरीवाल क्यों नहीं बताते हैं?. अगर शराब की नीति इतनी ही बढ़िया थी तो फिर उसे वापस क्यों लिया?. शराब व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए दो पर्सेंट कमीशन को बढ़ाकर 12% कर दिया गया क्यों?.