नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर एक बार फिर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार का राजधानी में हरियाली बढ़ाने की कोशिश एक दिखावा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में वृक्षारोपण के नाम पर घोटाला चल रहा है. वृक्षारोपण क्षेत्र में वृद्धि नहीं हुई है और यह सब भ्रामक है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, गत माह पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक करोड़ पौधारोपण किए जाने का दावा किया था और आज मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5.50 लाख पौधे लगाए गए. क्या केजरीवाल सरकार बता सकती है की यह पौधारोपण कहां हुआ. साल-दर-साल हम वृक्षारोपण के नाम पर एक तमाशा देखते हैं और मौजूदा सीमांकित जंगल क्षेत्रों या अधिसूचित पार्कों में पौधे या पेड़ लगाए जाते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हरित क्षेत्र बढ़ाने का दावा अविश्वसनीय है क्योंकि हम सभी दिल्ली में रहते हैं, जहां उपनिवेशीकरण के लिए भूमि की मांग बढ़ रही है.