नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विदेशी दौरे पर गईं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि है आतिशी का बयान बेहद शर्मनाक है. ये लोग जिस देश का नमक खाते हैं, विदेशों में जाकर उसी देश को बदनाम करते हैं. अतिशी जैसे लोगों को देश एवं दिल्ली के लोग माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत को बदनाम करने के उद्देश्य से गलत आंकड़े पेश कर आतिशी ने आज अपनी असलीयत सबके सामने बता दी है. वे पार्टी का विरोध करते-करते आज देश का विरोध करने पर भी उतर आई हैं. देश के खिलाफ बोलना आतिशी की विचारधारा उनके संस्कार और उनकी मार्क्सवादी सोच को बताता है.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार से कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन दिया और यह अब भी जारी है. वहीं, दिल्ली में भी अभी 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. लेकिन पूरा देश जानना चाहता है कि आतिशी ये आंकड़ा कहां से लेकर आई हैं कि देश में 35 करोड़ लोग भूखे हैं. खुद को कट्टर देशभक्त कहने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने देश को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.