दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वीरेंदर नगर को मिली कंटेनमेंट जोन से मुक्ति, लोगों ने ली राहत की सांस - दिल्ली कंटेनमेंट जोन

एक तरफ देशभर में कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है दूसरी तरफ दिल्ली में हालात काबू हो रहे हैं. इसी बीच अब वीरेंदर नगर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है.

virender nagar got rid of the containment zone
वीरेंदर नगर कंटेनमेंट जोन

By

Published : Aug 3, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के आंकड़े पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. आज भी 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. लेकिन दिल्ली में हालात काबू में होते दिख रहे हैं, जो सुकून देने वाली ख़बर है. राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घट रही है और लोगों के चेहरे पर खुशी भी लौट रही है.

वीरेंदर नगर को मिली कंटेनमेंट जोन से मुक्ति

इसी बीच दिल्ली के वीरेंदर नगर इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. सिविल डिफेंस अधिकारियों की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम ने इलाके से कंटेनमेंट जोन को हटा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की और सिविल डिफेंस कर्मियों का सम्मान बढ़ाया.

बता दें कि पिछले 28 दिनों से लोग इलाके में फंसे हुए थे. इलाके के बाहर और अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था. कुछ पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. वहीं 28 दिन बीत जाने के बाद कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट सामने नहीं आई, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली और इलाके से कंटेनमेंट जोन हटा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details