नई दिल्ली: राजधानी के मंडोली जेल की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें कैदी ने लॉकडाउन का समर्थन करते हुए और खुद को बचाने के लिए बेल की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर जेल प्रशासन को बदनाम करना चाहते हैं. साथ ही वीडियो बनाने में इस्तेमाल किए गए फोन को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
ये है पूरा मामला
वायरल वीडियो में मंडोली जेल संख्या 15 का बताया गया है जो हाई रिस्क जेल है. वर्ष 2018 में हत्या के आरोप में गिरफ्तार राजकुमार ने यह वीडियो बनाया है. इस वीडियो में हत्या आरोपी राजकुमार अपने कुछ अन्य साथी कैदियों के साथ खड़ा है.
वीडियो की शुरुआत में वह अपील कर रहा है कि जनता लॉकडाउन का पालन करे. लोग अपने घर में रहें ताकि कोरोना वायरस न फैल सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन का बेहतरीन फैसला लिया है जिसे जनता को सपोर्ट करना चाहिए.