नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो(delhi metro) की ब्लू लाइन(delhi metro blue line) में बंदर द्वारा कलाबाजी(acrobatics by monkey delhi metro) दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रहा है. हालांकि दिल्ली मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अभी कंफर्म नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है.
बंदर की मेट्रो सवारी: ऐसी कलाबाजियां देख हो जाएंगे रोमांचित - delhi metro
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में बंदर की सवारी (Metro Monkey video viral) करने का एक वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अभी कंफर्म नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है.
![बंदर की मेट्रो सवारी: ऐसी कलाबाजियां देख हो जाएंगे रोमांचित Metro Monkey video viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12197922-thumbnail-3x2-monkey.jpg)
बंदर ने की मेट्रो की सवारी
वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि बंदर मेट्रो कोच के अंदर घुसने के बाद स्टैंडिंग रोड को पकड़कर कलाबाजी दिखा रहा है और उसके बाद एक यात्री के बगल में बैठ कर बाहर के नजारों का लुफ्त उठा रहा है.
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते बंदर का वायरल वीडियो
वहीं मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो प्रबंधन इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि चलती ट्रेन के अंदर आखिर बंदर कैसे आया. इसके लिए सीसीटीवी(CCTV) की भी जांच की जा रही है.