नई दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल पर एक महिला को हड़काने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक महिला पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं. साथ ही कैमरा बंद करने की धमकी भी दे रहे हैं. दरअसल, गोयल इन दिनों आवारा कुत्तों से छुटकारा पाने को लेकर आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं. यह घटना इन्हीं दिनों की है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद सोमवार शाम गोयल ने अपनी सफाई दी और बदनाम करने की साजिश करार दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ. एक सवाल पूछने पर विजय गोयल महिला को मारने के लिए खड़े हो गए. वहीं, कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने अपने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि विजय गोयल जी, क्या यह है आपकी पार्टी का 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान. एक छोटी सी बच्ची से फोन छीनना और धमकाना? क्या रिकॉर्डिंग करना गलत था या जो आप कह रहे थे गलत था?
बदनाम करने की साजिश हैः गोयल ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो में जारी करता हूं. आप इसमें साफ तौर पर देख सकते कि मैंने किसी महिला को थप्पड़ नहीं मारा है. मैं महिला से कह रहा हूं कि आप वीडियो क्यों बना रहे हैं? आज की डेट में राजधानी दिल्ली में 8 लाख आवारा कुत्तों की संख्या है. राजधानी दिल्ली में 2000 लोगों को प्रतिदिन कुत्ते काट रहे हैं, ऐसे मामले अस्पतालों में सामने आ रहे हैं. हमारा अभियान सफल हो रहा है, इसको लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. वे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.