दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खाकी vs काला कोट: ये रहा गोली लगने से घायल वकील की वायरल फोटो का सच!

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प के बाद वायरल हुई एक घायल वकील की फोटो की हमने जांच की. पड़ताल में पता चला कि वकील का नाम विजय वर्मा है, जो अस्पताल में भर्ती है.

वकील vs दिल्ली पुलिस

By

Published : Nov 7, 2019, 9:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प के बाद एक फोटो वायरल होनी शुरू हुई. इस फोटो में एक वकील को घायल अवस्था में दिखाया जा रहा था, जिसमें कहा गया कि उसे दिल्ली पुलिस की गोली लगी है. ईटीवी भारत ने इस वायरल फोटो की कई स्तर पर जांच की.

वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प के बाद वायरल हुई थी फोटो

घायल अवस्था में खून से लथपथ वकील की वायरल फोटो की जांच के लिए हम सबसे पहले तीस हजारी कोर्ट गए. जहां वकीलों ने शुरुआत में तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. काफी भागदौड़ के बाद एक वकील ने बताया कि वकील विजय वर्मा को गोली लगी थी और वो पास के सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती हैं.

नहीं जारी किया मेडिकल बुलेटिन

इस बाबत अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें मरीज विजय वर्मा के मामले में किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से मना किया गया है. यही वजह है कि मेडिकल बुलेटिन भी जारी नहीं किया जा रहा है.

कुछ भी बोलने से किया इंकार

हमारी तहकीकात जारी रही और हम पहुंच गए अस्पताल के कमरा नम्बर 415 में, जहां वकील विजय वर्मा भर्ती थे. उन्होंने कहा-

मामले में जांच कमेटी बनी है और कमेटी से इजाजत मिलने के बाद ही आगे कुछ बोल पाऊंगा.

अस्पताल में विजय वर्मा का परिवार भी मौजूद था. परिवार ने भी कोई बात करने से मना कर दिया. हालांकि इस वायरल फोटो की हमारी पड़ताल सही साबित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details