नई दिल्लीः दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में किसानों और पुलिस के बीच में हुई हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई और कई किसान भी जख्मी हुए हैं. प्रदर्शन करने आ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन हवा की वजu से इसका असर नहीं हुआ.
किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली. किसानों के साथ कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई. प्रदर्शन करने आ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई.
वहीं किसान पहली बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बल का भी प्रयोग किया. पुलिस द्वारा किसानों के ऊपर लाठी चार्ज किया गया, वहीं किसान भी हिंसक हो गए. इस दौरान कई सुरक्षा कर्मियों को चोटें आई.
बता दें कि किसानों को लगातार बुराड़ी ग्राउंड में ले जाने के लिए बातचीत का दौर जारी है, लेकिन अभी तक बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और किसान इस बात के लिए मान नहीं रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में इकट्ठा होने की परमिशन दे दी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसान वहां इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं किसानों ने बुराड़ी जाने से इनकार कर दिया है.