दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal Bunglow Controversy: निर्माण में अनियमितता ही नहीं, भवन नियम का भी नहीं हुआ पालन! - केजरीवाल के सरकारी आवास में हुए निर्माण

CBI probe into irregularities in renovation of Kejriwal's official residence: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के निर्माण में कथित अनियमितता को लेकर सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू की है. पूर्व मुख्य सचिव उमेश सहगल ने कहा कि इस बंगले को बनाने में 45 करोड़ ही नहीं कहीं अधिक पैसे खर्च हुए होंगे. वहीं टाउन प्लानर एक जैन का कहना है कि यहां मास्टर प्लान का उल्लंघन हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में हुए निर्माण (रिनोवेशन) में गड़बड़ियों के संबंध में सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभाग प्रमुखों को निर्माण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है. हालांकि, सीबीआई ने अभी किसी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज नहीं किया है. अगर प्राथमिक जांच में आरोपों की सत्यता से संबंधित कोई ठोस सबूत मिलता है तो इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

कांग्रेस नेता अजय माकन की प्रतिक्रियाः सीबीआई द्वारा शुरू की गई प्रारंभिक जांच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन का कहना है कि सबसे पहले उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. उपराज्यपाल से पूरे मामले की जांच की मांग की थी. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग पर दबाव बनाकर अपने बंगले में न केवल सौंदर्यीकरण कराया बल्कि भवन उपनियम का जिस तरह पालन नहीं हुआ है, यह बंगला पूरी तरह से अवैध निर्माण है.

GFX ETV

45 करोड़ से अधिक किया गया है खर्चःसीबीआई जांच पर दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव उमेश सहगल का कहना है कि निर्माण से संबंधित दस्तावेज पिछले दिनों ही सार्वजनिक हो गए थे. उसमें कहा गया है कि जिस घर में वे रहते हैं, वह 70-80 साल पुराना है. जबकि, ऐसा है ही नहीं. सहगल का कहना है कि 1970 के आसपास इस घर का निर्माण हुआ था और यह घर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को रहने के लिए बनाया गया था. अब जितने क्षेत्रफल में यह बंगला है, उसमें 45 करोड़ ही नहीं कहीं अधिक पैसे खर्च हुए होंगे.

GFX

"मेरे खिलाफ 33 मामले दर्ज हैं. किसी में कुछ नहीं निकला है. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा.मैं चौथी पास राजा को एक चैलेंज देना चाहता हूं जिस तरह पिछली जांच में कुछ नहीं निकला क्या इस बार भी जांच में कुछ नहीं निकलेगा तो इस्तीफा दोगे."

- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

मास्टर प्लान का उल्लंघन हैः डीडीए से रिटायर्ड टाउन प्लानर एके जैन का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जिस तरह कहा है कि यह सौंदर्यीकरण नहीं था. पुराने ढांचे के स्थान पर नया घर बनाया गया है और वहां उनके कैंप ऑफिस भी है. तब इसकी भी जांच हो कि उस इलाके में एक निश्चित ऊंचाई तक ही निर्माण कार्य करने की इजाजत है. यह बहुमंजिला बंगला बनाने की परमिशन कहां से ली गई? बेसमेंट को हटा दें तो यह तीन मंजिल का बनाया गया है और 20 हजार वर्ग फीट इसके अंदर निर्मित क्षेत्र है. यह अपने आप में मास्टर प्लान का उल्लंघन है.

गौरतलब है कि 2013 में जब आदमी पार्टी की सरकार बनी थी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तब सरकारी आवास के नाम पर उन्होंने एक छोटा सा फ्लैट ही लिया था. लेकिन फरवरी 2015 में जब दिल्ली में उनकी प्रचंड बहुमत से सरकार द्वारा बनी, तब उन्होंने सरकारी बंगले के तौर पर सिविल लाइंस के छह फ्लैग स्टाफ रोड स्थित इस बंगले को अपने लिए चुना था.

ये भी पढ़ेंः

  1. सीबीआई जांच से होंगे कई खुलासे, जल्द पता चलेगा कि टेंडर जारी करने के नियमों का उल्लंघन किसने कियाः वीरेंद्र सचदेवा
  2. Kejriwal Bungalow Controversy: कपिल मिश्रा ने पेश किया सबूत, गूगल सेटेलाइट इमेज जारी, बोले- पकड़ा गया केजरीवाल का झूठ
Last Updated : Sep 28, 2023, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details