दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NTPC दादरी में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक - सीएसआर के तहत विकास कार्यों पर चर्चा

NTPC से प्रभावित गांवों के विकास के लिए गठित ग्राम विकास सलाहकार समिति ने बैठक की. इसमें एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत कराये जा रहे विकास कार्यों के बारे में बात की और सलाह मांगी.

D
D

By

Published : Jan 20, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दादरी के जारचा स्थित एनटीपीसी प्लांट पर गांव के विकास को लेकर ग्राम प्रधानों व एनटीपीसी प्रबंधक के मध्य विकास सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें एनटीपीसी के पदाधिकारी ग्राम प्रधान व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में एनटीपीसी के तरफ से गांव में कराए जा रहे सीएसआर के तहत विकास कार्यों पर चर्चा हुई.

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक (मा0सं0) वी शिवा प्रसाद ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत कर एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत कराये जा रहे विकास कार्यों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित प्रधानों से सुझाव मांगा. एनटीपीसी प्रबंधन ने बताया कि समीपवर्ती ग्रामों के विकास में एनटीपीसी सीएसआर के अंर्तगत हर दृष्टि से हर क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर सहयोग कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं.

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने एनटीपीसी के कराये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी सीएसआर कार्य के लिए बजट दे रही है, पर तेजी से काम करना क्रियान्वयन एजेंसियों का काम है. उन्होंने कहा कि सीएसआर बजट रख-रखाव गतिविधियों के लिए नहीं है, बल्कि रणनीतिक गतिविधियों और परियोजनाओं के लिए है. उन्होंने गांवों के बेहतर विकास के लिए सहयोगात्मक प्रयास पर भी ध्यान केंद्रित किया.

तेज प्रताप मिश्र ने व्यावसायिक प्रशिक्षण, सड़क की बत्तियाँ, गौशाला, नालियों के निर्माण जैसे कार्यों पर बात की और भविष्य के रखरखाव की कम आवश्यकता वाले समाज की जरूरतों के आधार पर परियोजनाओं का चयन करने का अनुरोध किया. इसी क्रम में दादरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सारस्वत ने सीएचसी दादरी में 20 बिस्तरों वाले वार्ड के निर्माण में एनटीपीसी के प्रयासों की सराहना की. कौशल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना के अंतर्गत सीएसआर संबंधी कार्य प्रगति पर हैं और भविष्य के लिए योजना भी बनाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:हाइपोथर्मिया के शिकार हो रहे बेजुबान पक्षी, इलाज के लिए पहुंच रहे अस्पताल

बैठक में उपमहाप्रबंधक (सीएसआर) ए के घिल्डियल ने सीएसआर बजट की उपलब्धियां एवं पिछले वर्ष में कराये गये कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत की. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल पुरषोत्तम, अपर महाप्रबंधक (पी एंड एस) वीके गर्ग, अपर महाप्रबंधक (टी ए) राजीव मित्तल, उप महाप्रबंधक (टी ए) अजय कुमार एवं कार्यपालक (सीएसआर) निधि मेहरा सहित राज्य सरकार की एजेंसियों जैसे पीडब्ल्यूडी, आरईडी आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:Students Attack on Teacher: टीचर बोले- जान बचाना मुश्किल, दोबारा नहीं जाएंगे स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details