नई दिल्ली:राजधानी की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार विकास मिश्रा को छह दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया है. विकास मिश्रा को स्पेशल जज अजय गुलाटी के सामने पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 22 मार्च तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
मेडिकल चेकअप कराने के निर्देश
विकास मिश्रा तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के भाई हैं. कोर्ट ने कहा कि कोयला घोटाला मामले की साजिश का पता लगाने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है. कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि वो हिरासत के दौरान हर 24 घंटे के बाद विकास मिश्रा का मेडिकल चेकअप कराए. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विकास मिश्रा के खाने में जरूरी बदलाव किया जाए.
कोयला घोटाला मामला: विकास मिश्रा को 22 मार्च तक ईडी हिरासत में भेजा गया
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार विकास मिश्रा को छह दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया है.
आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील एनके माटा ने विकास मिश्रा की हिरासत की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में कई गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. ईडी ने विकास मिश्रा का पिछले 25 फरवरी और 15 मार्च को बयान दर्ज किया था. माटा ने कहा कि विकास मिश्रा ने जांच में सहयोग नहीं किया है.
कौन-कौन हैं आरोपी
ईडी के मुताबिक, 27 नवंबर 2020 को सीबीआई ने ईसीएल कंपनी के कुनुकतोरिया इलाके के जीएम अमित कुमार के खिलाफ कोलकाता में केस दर्ज किया. इस मामले में ईसीएल के काजोरा इलाके के जीएम जयेश चंद्र राय, आसनसोल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, एरिया सिक्योरिटी इंस्पेक्टर धनंजय राय, काजोरा इलाके के सिक्योरिटी इंचार्ज देबाशीष मुखर्जी, अनूप माजी और ईसीएल के दूसरे अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.