नई दिल्ली: नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक का नाम बिल्डर माफिया से जुड़ा होना एक गंभीर मामला है. विजेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि नरेश बाल्यान की बिल्डरों के साथ सांठगांठ थी. बिल्डरों द्वारा जो जमीनों पर कब्जा किया जा रहा था और अनधिकृत निर्माण किया जा रहा था उसमें वह बराबर हिस्सा लेते थे.
'दुष्कर्म, भ्रष्टाचार, और फर्जी डिग्रियों आदि में संलिप्त हैं AAP विधायक' - bjp leader
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान पर निशान साधा. द्वारका में बिल्डरों पर आयकर की रेड में 2 करोड़ की नगदी के साथ पकड़े जाने पर कहा कि पार्टी की भ्रष्टाचार विरोधी छवि की पोल खुल गई है.
आदमी पार्टी पर सवालिया निशान
भाजपा विधायक व नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दो दिन पहले रिठाला से आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर दुष्कर्म के आरोप लगे थे. केजरीवाल पिछले 4 सालों से अपने विधायक को दूध का धुला बता रहे हैं. इस दौरान देखने में आया कि उनके विधायक किस प्रकार दुष्कर्म, भ्रष्टाचार, फर्जी डिग्रियों आदि में संलिप्त रहे हैं. इन्हीं केजरीवाल अपने 67 नगीने बताते रहे हैं. यह आम आदमी पार्टी के लिए शर्म की बात है.
अधिकारियों की पिटाई
आप विधायक नरेश बाल्यान का नाम फरवरी 2015 में जब आया था जब वह विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में प्रचार कर रहे थे, तब 8000 शराब की बोतलों की बरामदगी के साथ उनका नाम जोड़ा गया था. फरवरी 2018 में इन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करते हुए काम ना करने वाले अधिकारियों की पिटाई का आह्वान भी किया था