नई दिल्ली: दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग की जनसुनवाई के दौरान बात रखने का मौका ना मिलने के कारण दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने डीईआरसी के अध्यक्ष से गुहार लगाई कि जनसुनवाई को 1 दिन के लिए बढ़ा दिया जाए.
बुधवार दोपहर 1:00 बजे के आसपास विजेंद्र गुप्ता ने बात रखने के लिए माइक हाथ में लिया, जिस पर आम आदमी पार्टी विधायकों ने विरोध किया. जिसके कारण उन्हें माइक वापस करना पड़ा, करीब 4:00 बजे विजेंद्र गुप्ता ने डीईआरसी अध्यक्ष से गुहार लगाई कि उन्हें अपनी बात रखने दिया जाए लेकिन फिर इसका आम आदमी पार्टी विधायकों ने विरोध किया.
दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता जनसुनवाई छोड़ बाहर निकले विधायक ओपी शर्मा भी बाहर आ गए
बात रखने का मौका ना मिलने के कारण विजेंद्र गुप्ता डीईआरसी की जनसुनवाई छोड़ बाहर निकल गए, उनके साथ भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा भी जनसुनवाई से बाहर आ गए.
विजेंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत से की बातचीत
ईटीवी भारत ने दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता से बातचीत की, विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह सुबह 9:00 बजे से जनसुनवाई में बैठे हुए हैं, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि जैसे ही उनको बोलने का मौका मिलता है तुरंत आम आदमी पार्टी के विधायक कहते हैं कि इनको बोलने नहीं देंगे, इसीलिए वे जनसुनवाई छोड़ बाहर निकल आये.
जनसुनवाई बढ़ाने की मांग की गई
विजेंद्र गुप्ता का कहना था कि जनसुनवाई का समय खत्म हो रहा था और बहुत लोग अपनी बात रखने से रह गए हैं. इसलिए डीईआरसी अध्यक्ष से जनसुनवाई को एक दिन बढ़ाने की मांग की गई, जिस पर डीईआरसी अध्यक्ष ने इंकार कर दिया. भाजपा नेताओं के जनसुनवाई से बाहर निकलते ही कुछ ही देर के बाद आम आदमी पार्टी विधायक भी जनसुनवाई छोड़ चले गए.