दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

8वीं पास की अनिवार्यता क्यों खत्म नहीं कर रहे केजरीवाल: विजेंद्र गुप्ता - मोटर ड्राइविंग लाइसेंस अधिनियम

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नए मोटर व्हीकल अधिनियम के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस चाहे वह प्राइवेट हो या कमर्शियल, इसके लिए शैक्षणिक योग्यता को आधार नहीं बनाया गया है.

विजेंद्र गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Nov 12, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 12:09 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शैक्षणिक योग्यता को खत्म करने का प्रावधान नए मोटर ड्राइविंग लाइसेंस अधिनियम में कर दिया है. यह देशभर में लागू है. मगर दिल्ली में आज भी आठवीं पास की योग्यता को अनिवार्य है. जिस पर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कड़ा एतराज जताया है.

केजरीवाल सरकार पर उठे सवाल

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नए मोटर व्हीकल अधिनियम के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस चाहे वह प्राइवेट हो या कमर्शियल, इसके लिए शैक्षणिक योग्यता को आधार नहीं बनाया गया है. इस अधिनियम को देश के अन्य राज्यों की सरकारों ने अपने यहां भी लागू कर दिया.मगर दिल्ली सरकार इसे नहीं मान रही है.

लोगों को हो रही है परेशानी

ऑटो, टैक्सी व अन्य कमर्शियल वाहन चालक और लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजी-रोटी के लिए जो चालक का काम करना चाहते थे, वैसे लोग शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता के चलते लाइसेंस नहीं बनवा पा रहे हैं. ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल अधिनियम में संशोधन किया और वह लागू भी हो गए.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आखिरी सरकार किस कारण से नहीं मान रही है. यह सरकार को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे कि दिल्ली सरकार को शैक्षणिक योग्यता का आधार खत्म कर दें.

Last Updated : Nov 12, 2019, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details