दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गैर जिम्मेदार राजनीतिक दल है आम आदमी पार्टी: विजेंद्र गुप्ता - बीजेपी और आम आदमी पार्टी

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे तो आ गए हैं, लेकिन अब तक राजधानी को अपना मेयर नहीं मिला है. मेयर को लेकर दोनों पार्टियों में घमासान मचा हुआ है.

विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता

By

Published : Feb 7, 2023, 6:17 PM IST

विजेंद्र गुप्ता को सुनिए

नई दिल्ली: मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी नेताओं ने आप दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल हुए दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा केजरीवाल की पार्टी ''आप'' एक गैर जिम्मेदार राजनीतिक दल है, जो अराजकता फैला रही है. बहुमत होने का दावा करते हैं, लेकिन उन्हें अपने ही पार्षदों पर भरोसा नहीं है. उनकी पार्टी के गैर जिम्मेदार बर्ताव के चलते तीन बार सदन आहूत करने के बावजूद अभी तक राजधानी को मेयर नहीं मिल पाया है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा हो या निगम आम आदमी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहराएक जैसा ही है. पार्टी आरोप लगाकर सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है, बहुमत में होने के बाद भी सदन में उत्पात मचा रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा दिल्लीवासियों के सामने यह दोहरा चरित्र नहीं चल सकता. जनता इनके चाल चरित्र को सदन में और सदन के बाहर दोनों जगह देख रही है. आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता आप पार्टी को सबक जरूर सिखाएगी.

ये भी पढ़े:जिम्मेदारियों से भागने के लिए सदन में मेयर का चुनाव नहीं चाहती AAP : बीजेपी

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन के चेयरमैन रहे और वर्तमान पार्षद राजपाल सिंह ने कहा एक तरफ तो यह दावा करते हैं कि उनके पास 151 पार्षदों का समर्थन है. वहीं दूसरी तरफ मनोनीत पार्षदों की शपथ को लेकर विवाद करते हुए मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे हैं. भाजपा के पास मनोनीत पार्षदों को मिलाने के बाद भी 121 पार्षदों का ही समर्थन है, इसके बावजूद वह चुनाव करने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन भी इसी बात पर केंद्रित है कि हम राजधानी के लोगों को यह बताएं कि दिल्ली के अंदर ऐसी अराजक सरकार हैं, जो केवल आरोप लगाकर भाग जाने की शैली में काम कर रही है.

ये भी पढ़े:दिल्ली मेयर को लेकर सड़कों पर उतरी AAP, BJP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव नतीजे आए दो महीने से ऊपर हो गए हैं, लेकिन दिल्ली को मेयर नहीं मिल रहा है. दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है.

ये भी पढ़े:MCD Mayor Election Postponed: अब एमसीडी के विशेष अधिकारी के सामने पेश होगा बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details