नई दिल्ली: मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी नेताओं ने आप दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल हुए दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा केजरीवाल की पार्टी ''आप'' एक गैर जिम्मेदार राजनीतिक दल है, जो अराजकता फैला रही है. बहुमत होने का दावा करते हैं, लेकिन उन्हें अपने ही पार्षदों पर भरोसा नहीं है. उनकी पार्टी के गैर जिम्मेदार बर्ताव के चलते तीन बार सदन आहूत करने के बावजूद अभी तक राजधानी को मेयर नहीं मिल पाया है.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा हो या निगम आम आदमी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहराएक जैसा ही है. पार्टी आरोप लगाकर सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है, बहुमत में होने के बाद भी सदन में उत्पात मचा रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा दिल्लीवासियों के सामने यह दोहरा चरित्र नहीं चल सकता. जनता इनके चाल चरित्र को सदन में और सदन के बाहर दोनों जगह देख रही है. आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता आप पार्टी को सबक जरूर सिखाएगी.
ये भी पढ़े:जिम्मेदारियों से भागने के लिए सदन में मेयर का चुनाव नहीं चाहती AAP : बीजेपी