दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नामांकन से पहले विजेंद्र गुप्ता ने किया हवन, हंसराज हंस भी रहे मौजूद - विजेंदर गुप्ता

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भी विजेंद्र गुप्ता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा विरोधी कोई भी हो हम जीत रहे हैं और बीजेपी दिल्ली की सत्ता में ना सिर्फ वापसी करेगी बल्कि बहुमत के साथ सरकार भी बनाएगी.

Vijender Gupta nomination
विजेंदर गुप्ता ने किया हवन

By

Published : Jan 20, 2020, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने अपने आवास पर नामांकन से पहले हवन का आयोजन किया. इस दौरान उनकी पत्नी शोभा भी उनके साथ मौजूद रहीं. विजेंद्र गुप्ता जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. सांसद हंसराज हंस ने भी मौके पर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दी.

विजेंद्र गुप्ता ने किया हवन

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने आज नामांकन भरने से पहले रोहिणी पर अपने आवास में सहपरिवार हवन किया और विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर दिल्ली से लोकसभा सांसद हंसराज हंस अपनी तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए विजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे.

जीत को लेकर आश्वस्त दिखे विजेंद्र गुप्ता
हवन और पूजा के बाद विजेंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंदर इस बार भाजपा बहुमत के साथ जीतकर सरकार बनाने जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने कल जो गारंटी कार्ड पेश किया है वह सिर्फ एक छलावा है, झूठ है. जिसे जनता समझ चुकी है और अब अरविंद केजरीवाल के झूठ और छलावे के बहकावे में नहीं आने वाली है.

जनता को 5 गुना अधिक फायदा कैसे बीजेपी की सरकार देगी का सवाल पूछने पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली भाजपा सरकार बनाने के बाद नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली को एक बार फिर विकास की राह पर ले कर जाएगी और जनता तक हर एक सुविधा पहुंचाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details