नई दिल्ली: 12 मई को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है, लेकिन वोटिंग से पहले दिल्ली की सियासत में क्या उठा-पटक चल रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां AAP बीजेपी पर हमलावर है तो बीजेपी नेता भी कम नहीं है. अबकी बार नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सीएम केजरीवाल को निशाने पर लिया है.
विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग की है, इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से नोट के बदले वोट की बात कह कर मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे हैं. चुनाव आयोग से इसकी शिकायत के बाद भी केजरीवाल पम्पलेट के जरिये, भाषण में और ट्विटर पर इस बात को प्रचारित कर रहे हैं. विजेंद्र गुप्ता ने दोबारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी से केजरीवाल की शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
विजेंद्र गुप्ता ने सिलसिलेवार तरीके से घटनाक्रम बताया
उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने केजरीवाल के दिल्ली में बंटवाये गए पम्पलेट, जिसमें वोट के बदले नोट की बात थी. उस पर सवाल उठाया था. 28 अप्रैल को उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की. उस शिकायत पर 2 दिन बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस भेज उनसे 1 मई यानि बुधवार शाम 5 बजे तक जवाब मांगा था. मगर केजरीवाल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.
'इतना ही नहीं एक मई की शाम को अरविंद केजरीवाल वजीरपुर इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वहां पर वो मतदाताओं से बार-बार कह रहे थे कि वोट के बदले अगर कोई पैसा दे तो ले लेना मगर वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर ही देना'
नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर बैन लगाए जाने की मांग की केजरीवाल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग
विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि जब चुनाव आयोग बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ, साध्वी प्रज्ञा समेत अन्य पर कार्रवाई कर सकता है, तो केजरीवाल के खिलाफ भी चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए और उनके प्रचार पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर बैन लगाए जाने की मांग की चुनाव अधिकारी ने दिया जवाब
चुनाव अधिकारी ने विजेंद्र गुप्ता को बताया कि नोटिस का जवाब ना देने पर केजरीवाल को 1 दिन की और मोहलत दी गई है. अगर वो जवाब नहीं देते तब उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
29 अप्रैल को विजेंद्र गुप्ता ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पम्पलेट दिखाया था. बीजेपी ने दावा किया है कि AAP ने दिल्ली भर में अखबारों में डालकर ये पम्पलेट बंटवाये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने इस पम्पलेट में लिखा है कि चुनाव की पहली रात बीजेपी और कांग्रेस वाले पैसा देने आएंगे, मना मत करना, ले लेना. लेकिन वोट झाड़ू को ही देना. किसी को पता नहीं चलेगा कि किसको वोट दिया है.