दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'दिल्ली वालों को 4 साल में पानी भी मुहैया नहीं करा पाए केजरीवाल' - water

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जिनके पास बीते 3 साल तक कोई भी विभाग नहीं था. पिछले 1 साल से अरविंद केजरीवाल जल बोर्ड के चेयरमैन के बने हुए हैं. बावजूद दिल्ली में पानी की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है.

दिल्ली वालों को 4 साल में पानी भी मुहैया नहीं करा पाए केजरीवाल-BJP

By

Published : Apr 25, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 8:28 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गुरूवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र के जारी होते ही कांग्रेस और बीजेपी AAP पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेनिफेस्टो जारी करते वक्त बार-बार पूर्ण राज्य की बात की. जिस पर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने खूब तंज कसा.

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि AAP के मेनिफेस्टो में बुनियादी सुविधाओं का जिक्र नहीं है, उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि बीते 4 साल के दौरान केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को साफ पानी की आपूर्ति कराने में पूरी तरह फेल साबित हुई. नतीजा है कि इन दिनों भीषण गर्मी है दिल्ली के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.

दिल्ली वालों को नहीं मिल रहा पानी
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जिनके पास बीते 3 साल तक कोई भी विभाग नहीं था. पिछले 1 साल से अरविंद केजरीवाल जल बोर्ड के चेयरमैन के बने हुए हैं. बावजूद दिल्ली में पानी की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. आज भी 50% पानी लीकेज के चलते बर्बाद हो रहा है. लोगों तक प्यास बुझाने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है.

दिल्ली वालों को 4 साल में पानी भी मुहैया नहीं करा पाए केजरीवाल-BJP

सीवर सिस्टम पर नहीं दिया कोई ध्यान
इसी तरह गंदे पानी की निकासी के लिए भी सीवर सिस्टम को बेहतर करने पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. जो सरकार पानी की आपूर्ति कराने में विफल रही, वो कैसे वादों पर खरी उतरेगी. घोषणा पत्र में लंबे चौड़े वादे सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए किए गए हैं.

बता दे दिल्ली में फिलहाल 4 हज़ार किलोमीटर लंबे नेटवर्क के जरिए रोजाना 900 एमजीडी पानी की आपूर्ति लोगों को की जा रही है. जिसे बढ़ाने जाने की जरूरत है.

सेवा सुधारने के लिए नीरी को नियुक्त किया सलाहकार
सभी दिल्ली वालों को बिना रुकावट पानी सप्लाई करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के नए विकल्पों को विकसित करने के लिए नीरी संस्था को सलाहकार नियुक्त किया है. एक अन्य सलाहकार नियुक्त किए गए हैं जो सरकार की योजनाओं की व्यवहारिकता का अध्ययन करेंगे और अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. रिपोर्ट के आधार पर योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा.

Last Updated : Apr 26, 2019, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details