नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गुरूवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र के जारी होते ही कांग्रेस और बीजेपी AAP पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेनिफेस्टो जारी करते वक्त बार-बार पूर्ण राज्य की बात की. जिस पर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने खूब तंज कसा.
नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि AAP के मेनिफेस्टो में बुनियादी सुविधाओं का जिक्र नहीं है, उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि बीते 4 साल के दौरान केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को साफ पानी की आपूर्ति कराने में पूरी तरह फेल साबित हुई. नतीजा है कि इन दिनों भीषण गर्मी है दिल्ली के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.
दिल्ली वालों को नहीं मिल रहा पानी
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जिनके पास बीते 3 साल तक कोई भी विभाग नहीं था. पिछले 1 साल से अरविंद केजरीवाल जल बोर्ड के चेयरमैन के बने हुए हैं. बावजूद दिल्ली में पानी की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. आज भी 50% पानी लीकेज के चलते बर्बाद हो रहा है. लोगों तक प्यास बुझाने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है.