दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक वोटर्स को लुभाने के लिए केजरीवाल सरकारी खजाने से लुटा रहे करोड़ों-BJP - ETV BHARAT

वक्फ बोर्ड में इमामों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी ने AAP और केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग के नोटिस का हवाला देते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी बताया है.

अल्पसंख्यक वोटर्स को लुभाने के लिए केजरीवाल सरकारी खज़ाने से लुटा रहे करोड़ों-BJP

By

Published : Apr 27, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही धर्म की राजनीति ने जिस कदर रफ्तार पकड़ी कुछ ऐसे ही रफ्तार पकड़ी राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों की. दिल्ली की सियासत में भी धर्म के नाम पर जमकर वोट मांगे जा रहे हैं. बीजेपी ने AAP पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. इसे लेकर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की..
वक्फ बोर्ड में इमामों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी ने AAP और केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग के नोटिस का हवाला देते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी बताया है.

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 10 मार्च को आचार संहिता लगी थी और 8 अप्रैल को दिल्ली वक्फ बोर्ड के भीतर एक रिजोल्यूशन पास कर वक्फ बोर्ड का बैंक अकाउंट ऑपरेट करने का अधिकार एक 'पॉलिटिकल पर्सन' को दे दिया गया, जो चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पास होता है.

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सरकारी खजाने का कस्टोडियन भी होता है, विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत था और इसमें अनियमितता ये भी थी कि रिजोल्यूशन पास करने के लिए वक्फ बोर्ड के जितने सदस्यों की सहमति होनी चाहिए थी, वो भी इसमें नहीं थी.

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवल पर लगाए आरोप

12 अप्रैल को चुनाव अधिकारी ने भेजा था नोटिस
दिल्ली सरकार की इस अनियमितता पर दिल्ली चुनाव अधिकारी की तरफ से 12 अप्रैल को एक नोटिस भेजा गया, जिसमें कहा गया कि गैरकानूनी तरीके से सरकारी कोष का दुरुपयोग किया गया है. इस नोटिस के मद्देनजर रेवेन्यू सेक्रेटरी ने भी 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया, लेकिन ना तो चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया गया और ना ही रेवेन्यू सेक्रेटरी के. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इन दो नोटिसों का जवाब देने के उलट, मंत्री कैलाश गहलोत ने बयान दिया कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

अमानतुल्लाह खान पर भी लगे आरोप
नेता विपक्ष का ये भी आरोप है कि वक्फ बोर्ड का बैंक जब पैसे रिलीज करने के लिए राजी नहीं हुआ, तो गलत तरीके से देने के लिए बैंक में दूसरा बैंक अकाउंट खोला गया और उसके जरिए पैसे की निकासी हुई. इसके बाद 24 अप्रैल को फिर चुनाव आयोग एक चिट्ठी लिखता है, जिसमें वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान पर भी आरोप लगाया जाता है. फिर 26 अप्रैल को डिविजनल कमिश्नर की भी चिट्ठी आती है, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं दिया जाता है.

विजेंद्र गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर भी लगाए आरोप
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये करप्शन का मामला तो है ही साथ ही आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है. उन्होंने इससे जुड़े दो चेक दिखाते हुए कहा कि इस मामले में अभी तक दो चेक जारी किए गए हैं, एक 32 हजार का और एक 36 हजार का. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें करोड़ों रुपयों का फ्रॉड हुआ है और इसे लेकर मैं उपराज्यपाल को पत्र लिख रहा हूं. विजेंद्र गुप्ता के साथ साथ लोकसभा प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने भी आम आदमी पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी वोट बैंक के लिए ये गिद्दों की तरह झपट रहे हैं.

Last Updated : Apr 27, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details