नई दिल्ली:ऑड-ईवन स्कीम के खिलाफ राजनीति शुरू हो गई है. सोमवार को इसके विरोध में बीजेपी सांसद विजय गोयल ऑड नंबर की गाड़ी लेकर सड़क पर निकले. यहां उन्होंने अपनी गाड़ी को केजरीवाल सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखकर सजाया था और घर से निकलने से पहले वो सरकार पर खूब बरसे.
चालान कराकर बोले विजय गोयल- ऑड-ईवन एक नाटक है - odd even
विजय गोयल ने कहा कि ईवन डे पर भी ऑड नंबर की गाड़ी ले जाकर वो सरकार के इस नियम पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
गोयल ने कहा कि ईवन डे पर भी ऑड नंबर की गाड़ी ले जाकर वो सरकार के इस नियम पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते सालों में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ कोई काम नहीं किया. अब जबकि प्रदूषण पीक पर है तब इसपर राजनीति हो रही है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने विज्ञापन में खूब झूठ बोले हैं. उन्होंने कहा कि जिन-जिन कामों को प्रदूषण के खिलाफ उठाए गए कदम बताया जा रहा है वो या तो केंद्र सरकार के किए हुए काम हैं या काम ही नहीं है. केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ कुछ नहीं किया है. उन्होंने चुनौती दी कि कोई उन्हें सरकार का एक काम दिखा दे या बता दें.