नई दिल्ली:प्रदूषण की गंभीर समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने अपने समर्थकों के साथ एक साइकिल रैली निकाली. गोयल ने यहां कहा कि प्रदूषण के मामले में दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
गोयल ने कहा कि आज दुनिया भर के प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे ऊपर है. इसको नियंत्रण में करने के लिए सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे वह नहीं उठाए गए. न तो इलेक्ट्रिक बस आई और न ही स्मॉग टावर लगाए गए. उन्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि सरकार प्रदूषण को लेकर कितनी चिंतित है.