दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सांकेतिक उपवास पर बैठे विजय गोयल - सांकेतिक उपवास पर बैठे विजय गोयल

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं. इस सबके बीच गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल जंतर-मंतर पर एक दिन का सांकेतिक अनशन कर रहे हैं.

delhi news
सांकेतिक उपवास पर बैठे विजय गोयल

By

Published : Nov 3, 2022, 4:07 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल गुरुवार को जंतर-मंतर पर एक दिन के सांकेतिक उपवास पर बैठ गए हैं. उन्होंने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. दिल्ली की सड़कों पर एक भी एंटी स्मोग गन नहीं है. अगर वायु प्रदूषण को लेकर सारा काम केंद्र सरकार ने करना है तो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ दे.

विजय गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले अन्ना हजारे को धोखा दिया और उसके बाद अब दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं. दिल्ली लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. केंद्र ने 60,000 करोड़ के ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल हाईवे बनाए हैं. उसे दिल्ली में प्रदूषण कम करने में मदद मिली है, लेकिन केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने में फेल हुए हैं. प्रदूषण से जंग लड़ने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एंटी स्मोग गन को लेकर बात की जाती है. आज दिल्ली में एक भी एंटी स्मोग गन नहीं दिखाई दे रही है.

सांकेतिक उपवास पर बैठे विजय गोयल

ये भी पढ़ें :NCR Air Pollution : गैस चैम्बर बनी दिल्ली, हर सांस से प्रदूषण का खतरा

बीजेपी के विधायक अभय वर्मा ने भी बातचीत के दौरान दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ना सिर्फ जिम्मेदार ठहराया, बल्कि जमकर निशाना भी साधा. बीते दिन दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा राजधानी में प्रदूषण के बड़े स्तर को लेकर स्कूलों की छुट्टी करने को लेकर बकायदा लिखित तौर पर पत्र भी उपराज्यपाल को भेजा गया था.

ये भी पढ़ें :साक्ष्यों के अभाव में दिल्ली दंगा मामले में नूर मोहम्मद को कोर्ट ने किया आरोप मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details