नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल ने जंतर मंतर पर महरौली में अनाधिकृत निर्माण के लिए जिम्मेदार व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. गोयल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपील करते हुए कहा कि महरौली में जो तोड़-फोड हो रही है, उसको तब तक रोका जाए, जब तक कि इस अवैध निर्माण के जिम्मेदार भ्रष्ट अफसरों को बर्खास्त करने की कार्रवाई पूरी न हो. जंतर मंतर पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन में महरौली से वे लोग भी आए थे जिनका घर टूट गया है.
विजय गोयल ने कहा कि पहले तो ये भ्रष्ट अधिकारी अनधिकृत निर्माणों को रिश्वत लेकर बनने में सहयोग करते हैं और उसके बाद फिर लोगों के मकान को तोड़ कर रूलाते हैं. दिल्ली सरकार, एमसीडी, डीडीए, दिल्ली की कोर्ट ये तय कर लें कि जब तक अनधिकृत निर्माणों के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई न हो जाए, तब तक किसी भी निर्माण को तोड़ा नहीं जा सकता है. उन्होंने उपराज्यपाल से यह अपील की है कि एक तरफ तो इन अनाधिकृत निर्माणों को तोड़ा जा रहा है और दूसरी तरफ नए अनाधिकृत निर्माण दिल्ली में सरकारी मिलीभगत से चल रहे हैं. एक सिंगल विंडो सिस्टम बनना चाहिए, जिसमें आम जनता को यह तुरन्त पता चल जाए कि कौन-सा निर्माण गैर कानूनी है और कौन-सा कानूनी.
ये भी पढ़ें :सराय काले खां में नाइट शेल्टर होम को तोड़ने की कार्रवाई शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात