नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देशभर में प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 'नो टू प्लास्टिक बैग्स एंड यस टू ट्रैफिक रूल' मुहिम की शुरुआत की.
BJP नेता ने की नो टू प्लास्टिक बैग की मुहिम शुरू 'स्वच्छता आंदोलन जैसा ही 'नो प्लास्टिक आंदोलन'
विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संदेश है कि स्वच्छता आंदोलन था वैसे ही नो प्लास्टिक आंदोलन है.
मथुरा से उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और हम उसी को फॉलो करते हुए दिल्ली से इसकी शुरुआत कर रहे हैं. अब हम इस आंदोलन को दिल्ली के घर-घर तक लेकर जाएंगे.
प्लास्टिक आंदोलन का मतलब यह है कि पहले चरण के अंदर सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बंद किया जाएगा. जैसे पानी के बोतल, चिप्स के पैकेट. जिसके कारण नालियां बंद हो जाती हैं. इन्हें खाने से गाय मर रही है. पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है.
वर्तमान समय में दिल्ली में रोजाना 26 हजार टन प्लास्टिक जनरेट होता है. जिसमें से 43 फीसदी सिंगल यूज प्लास्टिक होता है.
लोगों को कर रहे है जागरूक
यस टू ट्रैफिक रूल मुहिम के बारे में बताते हुए विजय गोयल ने कहा कि हम ट्रैफिक रूल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूक अभियान चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर कोई नियमों को नहीं तोड़ता है तो उसका कोई चालान नहीं कटता. इसलिए इस मुहिम के तहत हम लोगों को ट्रैफिक रूल के प्रति जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग चालान से बच सकें.