दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के पशु अस्पतालों में की जाये कुत्तों की नसबंदी: विजय गोयल

दिल्ली में आवारा कुत्तों के लिए डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर बनाने के लिए एलजी वीके सक्सेना ने भूमि आवंटन को हरी झंडी दिखा दी है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इसे कारगर नहीं बताया है. उन्होंने एलजी से दिल्ली सरकार के पशु अस्पतालों में कुत्तों की नसबंदी करवाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 7:26 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

नई दिल्ली:वसंत कुंज इलाके में कुत्तों की नसबंदी केंद्र-सह-पशु चिकित्सा अस्पताल/डिस्पेंसरी बनाई जाएगी. यहां पर लावारिस कुत्तों की नसबंदी और इलाज मुफ्त में किया जाएगा. इसके लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वसंत कुज में जमीन अलॉट की है. इसके लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये प्रयास काफी नहीं है. दिल्ली में कुतों की समस्या इतनी भयानक है. उस पर यह प्रयास एक मूंगफली के समान है.

गोयल ने कहा कि पीपीपी मॉडल के ऊपर कौन संस्था इसको लेने के लिए तैयार होगी? कब तक बिल्डिंग बनेगी और यह सेंटर चालू होगा, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है. गोयल ने कहा कि तब तक तो और हजारों कुत्तें सड़कों पर आ जाएंगे. यह सेंटर केवल पालूत कुत्तों का अस्पताल बनकर रह जाएगा, जहां केवल अमीरों के कुत्तों का इलाज और देखभाल होगी. गोयल ने कहा कि अभी हाल में कुत्तों की नसबंदी के लिए नगर निगम हजार रूपए देती हैं. तब भी कुत्तों की नसबंदी नहीं हो पा रही, फिर मुफ्त में कुत्तों को पकड़कर यहां कौन नसबंदी करवाएगा.

ज्यादा अच्छा तो यह होता कि दिल्ली सरकार के जो 70 पशुओं के अस्पताल हैं, उपराज्यपाल उनको कुत्तों की नसबंदी के काम में लगाने के आदेश देते. वे अस्पताल बने भी हुए हैं और खाली पड़े हैं, वहां कुत्तों की नसबंदी बड़े आराम से हो सकती है.

-विजय गोयल,पूर्व केंद्रीय मंत्री

इसे भी पढ़ें:कुत्तों के खाने में लात मारते दिखे बीजेपी नेता विजय गोयल, ट्विटर पर वीडियो वायरल

गोयल रविवार को दिल्ली के लोधी गार्डन में कुत्तों के काटने की समस्या पर बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. लोधी गार्डन में प्रमुख शिकायत है कि कुत्ते हर रोज किसी न किसी को काट रहे हैं. यह मीटिंग लोधी गार्डन के रोज पार्क में सवेरे 8 बजे होगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. गोयल ने बताया कि उनके साथियों को ये मीटिंग करने पर धमकियां मिल रही है, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. कुत्तों के काटने की समस्या पर गोयल लगातार आरडब्ल्यूए और एनजीओ को साथ लेकर पार्कों में मीटिंग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Dog Attack: गर्मी में आक्रामक हो रहे कुत्ते, दो हफ्ते में काटने के 1832 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details