नई दिल्ली:वसंत कुंज इलाके में कुत्तों की नसबंदी केंद्र-सह-पशु चिकित्सा अस्पताल/डिस्पेंसरी बनाई जाएगी. यहां पर लावारिस कुत्तों की नसबंदी और इलाज मुफ्त में किया जाएगा. इसके लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वसंत कुज में जमीन अलॉट की है. इसके लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये प्रयास काफी नहीं है. दिल्ली में कुतों की समस्या इतनी भयानक है. उस पर यह प्रयास एक मूंगफली के समान है.
गोयल ने कहा कि पीपीपी मॉडल के ऊपर कौन संस्था इसको लेने के लिए तैयार होगी? कब तक बिल्डिंग बनेगी और यह सेंटर चालू होगा, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है. गोयल ने कहा कि तब तक तो और हजारों कुत्तें सड़कों पर आ जाएंगे. यह सेंटर केवल पालूत कुत्तों का अस्पताल बनकर रह जाएगा, जहां केवल अमीरों के कुत्तों का इलाज और देखभाल होगी. गोयल ने कहा कि अभी हाल में कुत्तों की नसबंदी के लिए नगर निगम हजार रूपए देती हैं. तब भी कुत्तों की नसबंदी नहीं हो पा रही, फिर मुफ्त में कुत्तों को पकड़कर यहां कौन नसबंदी करवाएगा.
ज्यादा अच्छा तो यह होता कि दिल्ली सरकार के जो 70 पशुओं के अस्पताल हैं, उपराज्यपाल उनको कुत्तों की नसबंदी के काम में लगाने के आदेश देते. वे अस्पताल बने भी हुए हैं और खाली पड़े हैं, वहां कुत्तों की नसबंदी बड़े आराम से हो सकती है.