दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो भ्रष्ट पार्टियां मिल जाएंगी तो दिल्ली में विकास करेंगी या भ्रष्टाचार: विजय गोयल

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. अब अगर कांग्रेस व आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ तो इससे भाजपा को कितनी चुनौती मिलेगी? ईटीवी भारत ने भाजपा सांसद विजय गोयल से खास बातचीत की.

आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भाजपा सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Apr 16, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 10:29 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए काफी पहले भाजपा से मुकाबला करने के लिए गठबंधन करने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अभी तक बात नहीं बनी है. प्रतिदिन कुछ घंटे के लिए दोनों ही पार्टियों की नेताओं की ओर से ट्वीट वार होता है. उसके बाद मामला शांत हो जाता है.

आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भाजपा सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. अब अगर कांग्रेस व आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ तो इससे भाजपा को कितनी चुनौती मिलेगी? ईटीवी भारत ने भाजपा सांसद विजय गोयल से खास बातचीत की.

विजय गोयल ने दो टूक शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप है. दोनों ही भ्रष्ट पार्टियां अगर मिलकर चुनाव लड़ेंगी तो वह दिल्ली में विकास करेंगी या भ्रष्टाचार?

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ही कहते थे कि जब दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो मैं 24 घंटे के भीतर कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित को जेल में डाल देंगे. मगर 4 साल बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ. कांग्रेस के पास आज एक भी सीट नहीं है. आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली विधानसभा में 66 सीट है. फिर भी वह गठबंधन के लिए गिड़गिड़ा रही है. उनसे सवाल पूछा जाए कि वे कांग्रेस से गठबंधन के लिए क्यों गिड़गिड़ा रहे हैं?

केजरीवाल जो माफी मांगने के लिए मशहूर हो चुके हैं. वह आप गठबंधन से पहले क्यों नहीं शीला दीक्षित से माफी मांग कर कहते हैं कि उनसे गलती हो गई. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में अगर गठबंधन हुआ तो केजरीवाल को शीला दीक्षित से माफी मांगनी पड़ेगी. उन्हें कहना पड़ेगा कि जो कुछ उन्होंने बोला वह भूल थी. गठबंधन की सूरत में दिल्ली वालों को यह तो सोचना ही चाहिए कि जिस आम आदमी पार्टी सरकार ने इतने कम सालों में ही दिल्ली को स्लम बना दिया वह आगे क्या विकास कार्य करेंगी.

सोमवार की शाम को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा के बीच जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर अचानक सामने आए, इस पर भाजपा सांसद विजय गोयल ने कहा कि पता नहीं यह लोग क्या चाहते हैं. दोनों पार्टियां मुस्लिमों को यह दिखाना चाहती है कि वे तो गठबंधन करना चाहते हैं दूसरा नहीं कर रहा है. उन्होंने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे आम आदमी पार्टी को 4 सीट देने के लिए तैयार हैं. तो 4 ही क्यों दे रहे हैं वे सातों सीट क्यों नहीं दे देते हैं. कांग्रेस चुनाव भी क्यों लड़ रही है? बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी को सातों सीट दे दें.

Last Updated : Apr 16, 2019, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details