नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण से बिगड़े हालात का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से बचाव के लिए स्कूली बच्चों में आज से मास्क बांटने की शुरूआत की है. वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी ने विरोध जताने के लिए उपवास का तरीका अपनाया है. बीजेपी सांसद विजय गोयल केजरीवाल सरकार पर प्रदूषण की समस्या दूर करने में पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए अपने निवास पर उपवास पर बैठ गए हैं.
सांसद विजय गोयल का कहना है कि आज प्रदूषण का स्तर इतना बिगड़ गया है कि लोगों का दिल्ली में रहना मुश्किल हो गया है. लोगों को जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है और दिल्ली सरकार सो रही है. सफर और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का डाटा कहता है कि वायु की गुणवत्ता 400 को पार कर गई है. जबकि ये 100 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सबको पता है कि दिवाली पर ज्यादा प्रदूषण होता है तो केजरीवाल को कुछ महीने पहले एक्शन प्लान तैयार कर लेना चाहिए था कि इसका समाधान कैसे किया जाए. केजरीवाल तो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.
'5 साल में सरकार ने कुछ नहीं किया'