दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vidyut Jammval on Wrestlers Protest: फिल्म IB71 का प्रमोशन के दौरान विद्युत जामवाल ने पहलवानों को लेकर कही ये बात - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में पहलवानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन पर अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि पहलवानों की मांगों को जरूर सुना जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने यह बात अपनी आने वाली फिल्म IB71 के प्रमोशन के दौरान कही.

Vidyut Jammwal gave reaction on wrestlers protest
Vidyut Jammwal gave reaction on wrestlers protest

By

Published : May 6, 2023, 1:31 PM IST

Updated : May 6, 2023, 3:07 PM IST

अभिनेता विद्युत जामवाल ने किया IB71 का प्रमोशन

नई दिल्ली: दिल्ली के इंपीरियल होटल में बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म IB71 के बारे में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि फिल्म IB71, 12 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में 1971 के एक मिशन के बारे में बताया गया है, जिसमें 30 एजेंट ने 10 दिन में एक टॉप सीक्रेट मिशन को अंजाम दिया था. यह मिशन 50 सालों तक छुपा रहा, जिसकी मदद से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत मिली थी.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अभिनेता विद्युत जामवाल ने कहा, यह फिल्म उन बहादुर नायकों को समर्पित है, जिन्हें कभी याद नहीं किया जाता. लेकिन हकीकत यह है कि उनके बिना कोई भी जंग जीत पाना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि, हमारे देश के लोगों को अमेरिका, ब्रिटेन आदि की खुफिया एजेंसियों के बारे में तो पता है, लेकिन भारत की खुफिया एजेंसी आईबी और रॉ को बहुत कम लोग जानते हैं. इसलिए हमने इस फिल्म के माध्यम से 1971 के दौरान हुई भारत पाकिस्तान की जंग की कहानी को सिनेमा पर प्रदर्शित करने की कोशिश की है.

वहीं दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर भी विद्युत जामवाल ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'सरकार को उनकी बातों को जरूर सुनना चाहिए. उन्होंने देश का मान बढ़ाया है और उनकी बात सुनने में कोई हर्ज नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि धरने पर बैठे पहलवानों की मांगों को सुना जाना चाहिए. उनकी बातें सुनी तो जा रही हैं, लेकिन उसपर कोई काम नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना

फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में हैं. वहीं निहारिका रायजादा बतौर अभिनेत्री दिखाई देंगी. इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर और दलीप ताहिल जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से विद्युत, प्रोडक्शन में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है जो 2017 में के के मेनन और राणा दग्गुबती स्टारर फिल्म 'द गाजी अटैक' का भी निर्देशन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे लोग, पंजाब से पहुंच रही जनता

Last Updated : May 6, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details