नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण ने पालतू कुत्तों को लेकर तमाम तरह के गाइडलाइन और नियम बना दिए हैं. पालतू कुत्ते रखने वालों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य भी कर दिया गया है. वहीं, प्राधिकरण ने सोसाइटी के अंदर और बाहर घूम रहे आवारा कुत्तों के लिए कोई नियम कानून अभी तक जमीनी स्तर पर नहीं बनाया है. इसके चलते आए दिन सोसाइटी में रहने वाले लोग इनका शिकार हो रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में आया, जहां एक महिला के ऊपर करीब आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. इसमें महिला घायल हो गई. महिला को जिस वक्त आवारा कुत्ते चारों तरफ से नोच रहे थे. वहीं, बगल की हाई राइज सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला नोएडा के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न हाउसिंग सोसायटी का है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पालतू कुत्ते को घूमाने निकली थी और उसी दौरान करीब आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने महिला के पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया. जब महिला कुत्ते को गोद में लेकर भागने लगी तो आवारा कुत्तों ने महिला के ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें कई बार महिला गिरी और भागने का प्रयास किया. मामला मंगलवार का बताया जा रहा है.