दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो - नोएडा क्राइम ताजा अपडेट

Harsh firing video went viral: नोएडा के एक गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो
हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 10:23 PM IST

हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शादी कार्यक्रम के दौरान एक युवक पिस्टल से लगातार फायरिंग कर रहा है. वीडियो सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का बताया जा रहा है. वहीं, यूजर्स ने नोएडा पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. फायरिंग कर रहे युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. घटना सलारपुर की हुई तो वीडियो में फायरिंग करते दिखे युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला डाल रहे हैं. वहीं, कुछ दूरी पर खड़ा एक युवक पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा है.

बता दें, पहले युवक स्टेज से कुछ दूरी पर खड़ा रहता है. फिर वह पंडाल में दो हवाई फायर करता है. उसके बाद कुछ ही देर में वह दूल्हा और दुल्हन के करीब पहुंच जाता है. स्टेज पर पहुंचकर उसके द्वारा एक फायर पिस्टल से किया जाता है. इसी दौरान शादी समारोह में शामिल किसी अन्य व्यक्ति ने युवक का वीडियो बना लिया. फिलहाल, वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. शादी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक है. ऐसा करने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस पूर्व में कार्रवाई कर चुकी है.

नोएडा पुलिस का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो नोएडा कहा का है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी साइबर सेल मामले की जांच में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details