नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. गुरुवार को दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच झगड़े का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें 2 महिलाएं सीट को लेकर आपस में झगड़ रही थी. एक महिला ने दूसरी महिला को अपशब्द भी कहे और पीटने की धमकी भी दी. बीच-बचाव करने आए एक युवक और एक युवती को भी महिला ने डांट कर हटा दिया.
यह भी देखेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में हुआ नया कांड! KISS करते कपल का नया वीडियो वायरल
दरअसल, प्रिया सिंह नाम की एक टि्वटर यूजर्स ने यह वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 2 महिलाएं सीट के लिए झगड़ रही हैं. एक महिला दूसरी महिला को कहती है, भौंकती है तो भौंक ले. वहीं, दूसरी महिला भी उसे डांटते है और चुप रहने के लिए कहती है.
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों में झगड़ा होते देख पहले एक युवक आकर दोनों को समझाने का प्रयास करता है, लेकिन उनमें से एक महिला उसे डांटकर भगा देती है. इसके बाद एक युवती भी बीच-बचाव करने के लिए आती है, लेकिन महिला उसे भी वहां से भगा देती है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Metro : मेट्रो में सरेआम Kiss करते नजर आया कपल, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में कभी अश्लील हरकत करते युवक-युवती की फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं तो कभी मारपीट करते हुए महिलाओं के वीडियो. इससे दिल्ली मेट्रो की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है. पिछले तीन-चार माह में कई बार आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने कई दिशा-निर्देश भी जारी किए. इसके बावजूद ऐसे वीडियो बन रहे हैं और वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Delhi Metro: ऊल-जुलूल हरकत करने वालों के सामने बेबस मेट्रो प्रशासन, नहीं रुक रही वीडियो बनाने की घटनाएं