नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में युवक द्वारा रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. शालिनी कुमावत नाम की एक यूजर ने युवक द्वारा सलमान खान के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें युवक दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ भाड़ के बीच घुसकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में महिला यात्री भी सफर कर रही हैं और वह असहज महसूस कर रही हैं.
शालिनी कुमावत ने लिखा है कि मेट्रो में यात्रा कर रही महिलाओं और युवतियों के लिए यह भी एक तरह से मॉलेस्टेशन है. दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से बचाया जा सके. इससे पहले एक कपल अश्लील हरकत करता हुआ नजर आया था. इस वीडियो में एक कपल खुलेआम किस करता हुआ नजर आया था. इसके बाद स्कर्ट टॉप में एक लड़की का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. लड़की ने मास्क पहन रखा था.