नई दिल्ली: हैवान आफताब अमीन पूनावाला का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आफताब जेल में सुकून की नींद लेता हुआ नजर आ रहा है. बाएं करवट लिए जेल में सुकून की नींद ले रहे आफताब के चेहरे पर (video of Aftab Amin Poonawala) किसी प्रकार का कोई शिकन या अफसोस नजर नहीं आ रहा है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद भी वह जेल में सुकून की नींद सो रहा है.
मामले में आरोपी आफताब पर अब 'लव जिहाद' के आरोप लग रहे हैं. श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा कि मुझे लव जिहाद का संदेह था. हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और यह जांच भी सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि श्रद्धा अपने चाचा के करीब थी, वह मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी.
आफताब अमीन फूड ब्लॉगर है. इंस्टाग्राम पर उसका पर्सनल अकाउंट द हंगरी छोकरो (thehungrychokro) के नाम से है, जबकि उसका फूड ब्लॉग इंस्टाग्राम पर द हंगरी छोकरो_एस्कैपेड्स (thehungrychokro_escapades) नाम से है. आफताब ने पर्सनल ब्लॉग पर आखिरी फोटो 3 मार्च 2019 को पोस्ट किया था. अपने फूड ब्लॉग से उसने आखिरी फोटो 2 फरवरी को पोस्ट किया था.