नई दिल्ली/गाजियाबाद:पुलिस ने मनचले को सबक सिखाने के लिए एक ऐसा काम किया है, जो सुर्खियां बना हुआ है. पुलिस ने आरोपी मनचले पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां मनचले के हाथ में पीड़िता से राखी बंधवाई. पुलिस (ghaziabad police) की कार्रवाई का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
छेड़छाड़ करने वाले के हाथ पर पीड़िता ने बांधी राखी मामला गाजियाबाद में मोदीनगर थाना क्षेत्र की कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र का है. जहां एक मनचला सड़क से गुजर रही लड़की पर कमेंट पास कर रहा था. इसी दौरान वहां से एक सामाजिक कार्यकर्ता भी गुजर रहीं थीं. जिन्होंने न सिर्फ आरोपी को पकड़ा बल्कि मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पीड़िता की शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी को पकड़कर चौकी ले गई, जहां पर पीड़िता के लिए एक राखी मंगवाई गई. फिर पुलिस की मौजूदगी में ही पीड़िता ने मनचले को राखी बांधी (tied rakhi on molester hand) और भाई बना लिया. इतना ही नहीं मनचले के हाथों से पीड़िता को शगुन के रुपये में भी दिलवाए गए. इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस ने आरोपी को सख्त समझाइस दी है कि अब वो हर साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर पीड़िता से राखी बंधवायेगा.
प्रेमिका ने प्रेमी को दी तालिबानी सजा, जिसने भी सुना रह गया हैरान
पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं और पुलिस की सराहना कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जिस तरह का सबक मनचले को सिखाया गया है, उससे अब वह किसी भी लड़की के साथ ऐसी हरकत नहीं करेगा. मनचले की शक्ल पर शर्मिंदगी भी इसके बाद देखी जा सकती है. पीड़िता ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का शुक्रिया अदा किया.