दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति - भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फॉर बिल्डिंग न्यू भारत' का उद्घटन करेंगे.

delhi news hindi
दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 9, 2022, 8:31 PM IST

नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी डीयू की ओर से दी गई है. डीयू की ओर से कहा गया है कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फॉर बिल्डिंग न्यू भारत' का उद्घटन करेंगे. विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में गांधी भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय, गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति तथा दिल्ली पुस्तकालय संघ और SRFLIS द्वारा संयुक्त रूप आयोजित इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जगदीप सिंह धनखड़ होंगे.

डीयू की ओर से कहा गया है कि कार्यक्रम में कौशल विकास, उद्द्यमशीलता एंव इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्रालय, भारत सरकार के राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर तथा गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह के द्वारा की जाएगी.

ये भी पढ़ें :तिथि निर्धारित होने के बाद चुनाव पर रोक नहीं लगा सकते : दिल्ली हाईकोर्ट

सम्मलेन के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं गांधी भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय के निदेशक तथा दिल्ली लाइब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. केपी सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश से 600 से अधिक प्रतिभागी, प्रतिनिधी, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, कुलपति, आचार्य पुस्तकालयध्यक्ष आदि भाग लेंगे और 'इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फॉर बिल्डिंग न्यू भारत' जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार विमर्श और परिचर्चा करेंगे. इस सम्मलेन में भारतीय ज्ञान प्रणाली, आत्म-निर्भर भारत अनुसंधान और नवाचार की भूमिका, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला तथा नए भारत के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों पर तीन उच्च तकनिकी सत्र और चार प्लेनरी सत्रों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :शादी का झांसा देकर बनाता था शारीरिक संबंध, पुलिस ने 30 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details