नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी डीयू की ओर से दी गई है. डीयू की ओर से कहा गया है कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फॉर बिल्डिंग न्यू भारत' का उद्घटन करेंगे. विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में गांधी भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय, गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति तथा दिल्ली पुस्तकालय संघ और SRFLIS द्वारा संयुक्त रूप आयोजित इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जगदीप सिंह धनखड़ होंगे.
डीयू की ओर से कहा गया है कि कार्यक्रम में कौशल विकास, उद्द्यमशीलता एंव इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्रालय, भारत सरकार के राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर तथा गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह के द्वारा की जाएगी.