दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vibhuvana Sankasthi Chaturthi 2023: तीन साल में एक बार आता है ये व्रत, राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मिलेगी मुक्ति - बिवुभन संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त

अधिक मास तीन साल में एक बार आता है. ऐसे में अधिक मास की संकष्टी चतुर्थी भी तीन साल में एक बार ही आएगी. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य बढ़ता है. कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 9:41 AM IST

ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शर्मा

नई दिल्लीःसनातन धर्म में चुतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है. शुक्रवार (4 अगस्त 2023) को अधिक मास की चतुर्थी तिथि है. इसे बिवुभन संकष्टी चतुर्थी कहते है. अधिक मास की संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखना बेहद फलदाई बताया गया है. अधिक मास की संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य बढ़ता है. कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. बिवुभन संकष्टी चतुर्थी को लेकर मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से जीवन की सभी संकट कट जाते हैं. जीवन में स्थिरता और संपन्नता आती है.

पुरुषोत्तम मास यानी कि अधिक मास हर तीन साल में एक बार आता है. इसलिए अधिक मास में पड़ने वाली बिवुभन संकष्टी चतुर्थी तीन साल में एक बार आती है. ऐसे में इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. यही वजह है कि विभिन्न संकष्टी चतुर्थी के व्रत को दुर्लभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. बिवुभन संकष्टी चतुर्थी के व्रत को रखने से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है. साथ ही कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है.

पूजा विधि: बिवुभन संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान करें और साफ सुथरे पहने. स्नान के दौरान कि गंगा जल युक्त पानी का इस्तेमाल करें. पूजा से पहले मंदिर की सफाई करें. मंदिर में दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प लें. भगवान गणेश की प्रतिमा या फिर तस्वीर को पंचामृत से स्नान कराएं. भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा और इस दौरान ॐ गणेशाय नमः या ओम गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें. पूजन के बाद भगवान गणेश को मिठाई, मोदक या लड्डू का भोग लगाए. गणपति को चंदन और दूर्वा अर्पित करें. अंत में भगवान गणेश की आरती करें.

बिवुभन संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त

  1. बिवुभन संकष्टी चतुर्थी प्रारंभ: 04 अगस्त (शुक्रवार) दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शुरू.
  2. बिवुभन संकष्टी चतुर्थी समाप्त: 05 अगस्त (शनिवार), सुबह 09:49 पर समाप्त.
  3. बिवुभन संकष्टी चतुर्थी का व्रत 04 अगस्त (शुक्रवार) को रखा जाएगा.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • बिवुभन संकष्टी चतुर्थी पर पूजा के दौरान भगवान गणेश की खंडित प्रतिमा या फिर फटी गली हुई फोटो की पूजा ना करें.
  • ध्यान रहे कि मंदिर में भगवान गणेश की दो मूर्तियों या प्रतिमाओं का एक साथ पूजन ना करें. मंदिर में एक साथ दो मूर्तियां रखने की भी मनाही बताई गई है.
  • बिवुभन संकष्टी चतुर्थी पर तामसिक भोजन का सेवन करने की मनाही बताई गई है. मास, प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन किसी भी तरह के नशे जैसे शराब, गुटखा, सिगरेट आदि को पूर्णयता निषेध बताया गया है.
  • पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक मकर संक्रांति, अमावस्या, चतुर्दशी, पूर्णिमा और एकादशी तिथि के दिन संबंध नहीं बनाने चाहिए. इस दिन ऐसा करना पाप माना गया है.
  • हिंदू धर्म प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान और उससे प्रेम से व्यवहार करना सिखाता है. आषाढ़ विनायक चतुर्थी पर विशेष तौर पर ख्याल रखें कि किसी से गलत वाणी का प्रयोग ना करें. ना ही किसी पर गुस्सा करें. अपशब्द का प्रयोग करने से भी पूर्णता बचें.
  • चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की सवारी यानि चूहों को भूलकर भी परेशान ना करें.

ये भी पढ़ेंः

Ashadh Vinayak Chaturthi 2023: इस दिन मनाई जाएगी आषाढ़ विनायक चतुर्थी, जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त

Sankashti chaturthi 2023 : इस नाम से जानी जाती है श्रावण मास की संकष्टी चतुर्थी, इन मंत्रों से करें पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details