दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नर्सरी दाखिला: पहले दिन बहुत कम अभिभावक पहुंचे दाखिले के पंजीकरण फार्म लेने, कुछ ने ऑनलाइन किए डाउनलोड

Nursery admission delhi school: नर्सरी दाखिला के लिए स्कूलों में पहले दिन बहुत कम अभिभावक दाखिले के पंजीकरण फार्म लेने के लिए पहुंचे. कुछ ने ऑनलाइन डाउनलोड किए. आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.

Nursery admission delhi school
Nursery admission delhi school

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में गुरुवार से नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने शुरू हो गए. पहला दिन होने के कारण स्कूलों में बहुत कम ही अभिभावक फार्म लेने पहुंचे. इसकी वजह से स्कूलों में स्थिति सामान्य ही रही. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर होने के चलते अभी काफी समय बाकी है. इसलिए अभिभावकों में पहले दिन ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला.

विद्या बल भवन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतवीर शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में पहले दिन ऑनलाइन 16 फॉर्म और ऑफलाइन 21 पंजीकरण फॉर्म लिए गए. वहीं, लवली पब्लिक स्कूल में भी पहला दिन होने के चलते 10 से 12 फॉर्म ही लिए गए. नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या वीना मिश्रा ने बताया कि अधिकतर दाखिले ऑनलाइन हो रहे हैं. इसलिए हमने अभिभावकों के लिए क्यूआर कोड की भी व्यवस्था की है, जिससे कि वह आसानी से फॉर्म डाउनलोड कर सकें.

यह पहली बार है जब अभिभावकों को क्यूआर कोड से फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है. अभिभावक इस कोड को स्कैन कर दाखिला फॉर्म हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही स्कूलों द्वारा अभिभावकों के लिए नर्सरी दाखिला से संबंधित जानकारी से जुड़े वीडिय़ो भी बनाए गए हैं. जिनको देखकर अभिभावक दाखिले से संबंधी अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं. 12 जनवरी को पहली सूची जारी होने के बाद स्कूल 13-22 जनवरी तक अभिभावकों के सवालों का जवाब दे सकते हैं. अधिसूचना के मुताबिक, अभिभावक सीधे लिखित आवेदन के माध्यम से आयु में छूट के लिए स्कूल प्रमुख से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-छोटे बच्चों की मस्ती की पाठशाला का वीडियो वायरल, दिल्ली डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट

गुरुवार तक 281 और स्कूलों ने अपलोड किए दाखिला मानदंड:शिक्षा निदेशालय से मान्यता प्राप्त कुल 1731 स्कूलों में से मंगलवार शाम तक 825 स्कूलों द्वारा दाखिला मानदंड अपलोड करने के बाद गुरुवार शाम तक 281 और स्कूलों ने शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपने नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए बनाए गए दाखिला मानदंड (नियम) अपलोड कर दिए. इसके बाद अब 25 नवंबर से इन स्कूलों से भी अभिभावक नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए पंजीकरण फार्म ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और भूगोल विभाग परिसर में बनेगा 8 मंजिला प्रज्ञान भवन, VC ने किया शुभारंभ

Last Updated : Nov 24, 2023, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details