दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shukra Gochar: 30 मई को शुक्र करेगा कर्क राशि में प्रवेश, होगा सकारात्मक असर - Gemini will enter Cancer on May 30

आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि कर्क राशि में मंगल के साथ शुक्र की युति का विश्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. विश्व में शांति की वार्ताएं चलेंगी. राष्ट्राध्यक्ष शांति का प्रयास करेंगे और विश्व को प्रेम का संदेश देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 7:48 AM IST

Updated : May 29, 2023, 9:42 AM IST

ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबादः30 मई को शुक्र राशि परिवर्तन कर रहे हैं. अभी तक शुक्र मिथुन राशि में चल रहे थे और 30 मई को कर्क राशि में आएंगे. कर्क राशि में मंगल वहां पहले से ही गोचर कर रहे हैं. कर्क राशि में शुक्र मित्रवत व्यवहार करते हैं. कर्क राशि में मंगल के साथ शुक्र की युति का विश्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. विश्व में शांति की वार्ताएं चलेंगी. राष्ट्राध्यक्ष शांति का प्रयास करेंगे और विश्व को प्रेम का संदेश देंगे. इसके साथ-साथ भारतवर्ष में भारतीय लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. मंगल नीच राशि कर्क के होने से विपक्ष का प्रदर्शन कमजोर रहेगा. वे अनावश्यक प्रोपेगेंडा फैलाएंगे. मौसम का चक्र गड़बड़ा जाएगा. तेज धूप, वर्षा, आंधी के निरंतर योग बनेंगे. ये सारी जानकारी आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा ने दी है.

राशियों के अनुसार कर्क राशि के शुक्र का फलादेश
० मेष राशि: मेष राशि में शुक्र अच्छा फल देंगे. प्रेम और रोमांस बढ़ेगा. मनोरंजक और लाभदायक यात्राएं होंगी और धन-धान्य की वृद्धि होगी.
० वृषभ राशि: वृषभ राशि शुक्र की अपनी राशि है और अपने से 11 स्थान में शुक्र देख रहे हैं. वृषभ राशि वालों के लिए आय के साधन बढ़ेंगे. परिवारिक सहयोग अच्छा रहेगा. पत्नी अथवा महिला सदस्यों से लाभ मिलेगा. वाहन, भूमि, भवन का योग बनेगा.
० मिथुन राशि: 12वें स्थान में शुक्र का गोचर अत्यधिक खर्च कराएगा. आय व्यय का संतुलन बिगड़ सकता है. घर में अनावश्यक धन का व्यय होगा. परिवार का कोई व्यक्ति अस्वस्थ हो सकता है.
० कर्क राशि: राशि में शुक्र का गोचर बहुत शुभ है किंतु स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा. परिवार सहित लम्बी यात्रा के योग हैं.
० सिंह राशि: धन भाव में शुक्र का गोचर मनोरंजक यात्रा कराएगा. वाहन भूमि भवन का योग बनेगा. मन प्रसन्न रहेगा. छोटी यात्राएं होंगी.
० कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए तृतीय भाव में शुक्र का गोचर पराक्रम में वृद्धि करेगा. आकस्मिक लाभ कराएगा और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
० तुला राशि: चतुर्थ भाव में शुक्र का गोचर अपनी राशि का है. लाभ तो अवश्य देगा. धन के नए नए स्रोत बनेंगे. किंतु चिंताएं बढ़ेंगी. परिवार में कोई व्यक्ति बीमार हो सकता है.
० वृश्चिक राशि: पंचम भाव में शुक्र का गोचर मित्रों से लाभ कराएगा. मानसिक तनाव रह सकता है धन की ओर से सन्तुष्टि प्राप्त होगी.
० धनु राशि: छठे भाव में शुक्र का गोचर विरोधियों को सक्रिय कर सकता है. अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को किसी के सामने प्रकट न करें. धन का खर्चा बढेगा. विरोधी प्रबल होंगे.
० मकर राशि: मकर राशि में का गोचर शुभ रहेगा. धन लाभ के प्रयास में सफलता मिलेगी. वाहन आदि ले सकते हैं. लंबी यात्रा करेंगे.
० कुंभ राशि: अष्टम भाव में शनि का गोचर यद्यपि शुभ नहीं है किंतु व्यक्ति को आशावादी बनाता है. काफी परिश्रम के पश्चात पर्याप्त धन लाभ होता हैं. परिवार में प्रसन्नता रहेगी. निरन्तर आय होती रहेगी.
० मीन राशि: भाग्य भाव में गुरु का गोचर आकस्मिक लाभ देगा. परिवार मे प्रेम व स्नेह का वातावरण रहेगा.
प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा.

ये भी पढ़ेंः Opposition Unity: मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए पटना में विपक्ष का महामंथन.. नीतीश ने किया तारीख का ऐलान

Last Updated : May 29, 2023, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details