दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida: बिना HSRP नंबर प्लेट वाहनों पर लगेगा जुर्माना, ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

अगर दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और अपने वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगवाया है, तो सचेत हो जाइए, क्योंकि पकड़े जाने पर आपके गाड़ी का चालान कटेगा. इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

By

Published : Feb 16, 2023, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अगर आपनोएडा में गाड़ी चला रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस एचएसआरपी नंबर प्लेट गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में अगर वाहनों में सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, तो उसके लिए मोटा चालान काटा जा रहा है. 16 फरवरी से पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, जिसके लिए ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

वाहनों में नंबर प्लेट को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसके यूपी में सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य हो गया. वहीं पंजीकृत वाहनों की विभिन्न श्रेणियों में एचएसआरपी लगाने के लिए अलग-अलग अवधि भी निर्धारित की गई थी, अब यह अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो गई. ऐसे में नोएडा कमिश्नरेट सभी ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने अभी तक यह नंबर प्लेट नहीं लगवाई है. इस दौरान ऐसे वाहनों पर उल्लंघन करने के दौरान जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

ये भी पढ़ें:दिल्ली: CM केजरीवाल को लगा तगड़ा झटका, कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की नई चेयरमैन

एचएसआरपी बिना लगे वाहनों पर 16 फरवरी से ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, ऐसे वाहन जिन पर बिना सिक्योरिटी नंबर प्लेट के एक बार जुर्माना लग चुका है और वह दोबारा अगर ऐसे वाहन के साथ पकड़े जाएंगे, तो उन पर दोबारा भी उतने ही राशि का जुर्माना लगाया जाएगा.

नोएडा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में लगभग 7 लाख पंजीकृत हैं, जिनमें लगभग 80% वाहनों में ही अभी तक ये लगी है. ऐसे में यहां वाहन चालकों के लिए कई बार इसके लिए समय दिया गया है, बावजूद इसके बहुत से वाहनों में यह नंबर प्लेट नहीं लगाई है. इसके मद्देनजर अब गौतमबुद्ध नगर के चौक-चौराहे और अन्य जगहों पर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi ने भाजपा सदस्यों के नोटिस पर लोकसभा सचिवालय को दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details