नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अगर आपनोएडा में गाड़ी चला रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस एचएसआरपी नंबर प्लेट गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में अगर वाहनों में सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, तो उसके लिए मोटा चालान काटा जा रहा है. 16 फरवरी से पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, जिसके लिए ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
वाहनों में नंबर प्लेट को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसके यूपी में सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य हो गया. वहीं पंजीकृत वाहनों की विभिन्न श्रेणियों में एचएसआरपी लगाने के लिए अलग-अलग अवधि भी निर्धारित की गई थी, अब यह अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो गई. ऐसे में नोएडा कमिश्नरेट सभी ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने अभी तक यह नंबर प्लेट नहीं लगवाई है. इस दौरान ऐसे वाहनों पर उल्लंघन करने के दौरान जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली: CM केजरीवाल को लगा तगड़ा झटका, कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की नई चेयरमैन