नई दिल्लीःकोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 जून को घोषणा की थी कि अगले एक सप्ताह के लिए राष्ट्रीय राजधानी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा.
दिल्ली-गुरुग्राम और गाजीपुर-गाजियाबाद सीमा पर वाहनों की चेकिंग
राजधानी दिल्ली के सीमाओं को सील करने के बाद पुलिस-प्रशासन सभी बॉर्डरों पर चौकस नजर आ रही है. इसी को लेकर पुलिस द्वारा दिल्ली-गुरुग्राम सीमा और गाजीपुर-गाजियाबाद सीमा पर जांच की जा रही है.
बॉर्डरों पर वाहनों की चेकिंग
इस दौरान केजरीवाल ने जानकारी दी थी कि केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी. वहीं दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर आज गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा इस बॉर्डर पर विशेष ध्यान दी जा रही है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसी मार्ग से आते जाते हैं.
वहीं दिल्ली के गाजीपुर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सीमा पर भी पुलिस-प्रशासन द्वारा चेकिंग की जा रही है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को ही आने-जाने की इजाजत दी जा रही है.