नई दिल्ली: दिल्ली सहित देश भर में महंगाई चरम पर है. एक तरफ जहां पेट्रोल- डीजल के रेट 100 के आसपास पहुंच चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों में सबसे ज्यादा महंगा मटर है जो 240 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. इसके अलावा गोभी, भिंडी, मूली और परवल यहां तक आलू की कीमतों (Vegetable prices increased in Delhi) में भी खासा उछाल है. जिससे आम आदमी के रसोई के बजट पर इसका खासा असर पड़ रहा है.
तस्वीरें साउथ वेस्ट दिल्ली की सबसे पुरानी डाबड़ी मंडी की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि यहां हर तरह की सब्जियाँ भरी पड़ी हैं. यहां पर सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं, फिर भी त्योहारी सीजन होने के बाद भी सब्जियों की डिमांड बढ़ी हुई है. मंडी के दुकानदारों ने बताया कि कम पैदावार और ज्यादा माँग की वजह से सब्जियों की कीमतें बढ़ी हुई हैं. इसके अलावा दिल्ली में सब्जियां बैंगलुरु, राजस्थान, यूपी-हरियाणा सहित कई अलग-अलग प्रदेशों से आती हैं. डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी बढ़ गया है, जिससे भी सब्जियाँ काफी महंगी हो गयी हैं. हाल ही में बेमौसम हुई बारिश ने भी सब्जियों का काफी नुकसान पहुंचाया है.
दूसरे राज्यों में बेमौसम बारिश से दिल्ली में बढ़े सब्जियों के दाम - सब्जियों के आसमान छूते दाम
दिल्ली में सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं. दूसरे राज्यों में बेमौसम बारिश के चलते (Vegetable prices increased in Delhi) सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. सब्जियों में सबसे ज्यादा महंगा मटर है जो 240 रुपये किलो बिक रहा है. इसके अलावा गोभी, भिंडी, मूली और परवल यहां तक आलू की कीमतों में भी उछाल है.
Etv Bharat
ये भी पढ़ें:भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र पूसा ने विकसित किया बीज रहित खीरा का ऐसा बीज जिससे सालभर खेती कर सकेंगे किसान
आसमान छू रही सब्जियों की कीमत की वजह से लोगों को रसोई के बजट पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. बावजूद इसके त्योहारी सीजन और छठ पर्व को लेकर लोग सब्जियों और फलों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. लोग अपने बजट को संतुलित कर वो त्योहार मनाने की कोशिश कर रहें हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप