नई दिल्लीःगुरुवार को जेष्ठ अमावस्था पर साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 से शुरू होगा, जो शाम 6 बजकर 41 तक चलेगा. वहीं इस सूर्य ग्रहण का मौजूदा समय में कोरोना महामारी पर क्या असर पड़ेगा, कोरोना का सूर्य ग्रहण कनेक्शन क्या है, इसको लेकर ईटीवी भारत ने वैदिक आचार्य डॉ. जीतू सिंह से जानकारी ली.
आचार्य जीतू सिंह ने बताया इस सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) के चलते कोरोना के खत्म होने को लेकर खासा आसार नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि राहु का असर मेडिसिन सेक्टर पर बना हुआ है. ऐसे में कोरोना संक्रमण कम जरूर होगा, लेकिन अभी खत्म होने के आसार नहीं है. आचार्य ने कहा कि मंगल और शनि जब तक सही अवस्था में नहीं आ जाते, तब तक महामारी का कॉल खत्म नहीं हो सकती. अभी भी बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. सावधानी बरतने की आवश्यकता है, इसीलिए घर से बाहर निकले तो सभी जरूरी नियमों का पालन करें.
भारत के कुछ हिस्सों में नजर आएगा
आचार्य जीतू सिंह ने बताया कि यह सूर्य ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में नजर आएगा. अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सबसे ज्यादा देर तक देखा जा सकता है. लद्दाख में यह 18 मिनट तक देखा जा सकेगा. ऐसे में इसका असर अलग-अलग सेक्टर पर पड़ सकता है. साथ ही अलग-अलग वर्ग से जुड़े अधिकारियों, सेलिब्रिटी समेत तमाम लोगों पर भी होगा. क्योंकि यह साल का पहला सूर्य ग्रहण है और इससे पहले एक ही महीने के भीतर चंद्र ग्रहण हुआ है, इसीलिए यह ज्यादा असरदार है.